एप्पल आज करेगा बड़ा इवेंट, लांचिंग में शामिल होंगे आइफोन 14 सहित आइपैड और स्मार्ट वाॅच
एप्पल एक के बाद एक शानदार फोन लांच कर रहा हैं। वहीं, आइफोन 14 मैक्स भी लान्च होने जा रहा है। कई लोग आइफोन 14 सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक एप्पल इस साल आइफोन 14 की सीरीज लान्च करने वाली है।
बता दें, कंपनी आज (7 सितम्बर) रात 10.30 पर एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। जिसमें आइफोन 14 मैक्स के साथ-साथ वॅाच 8 और वॅाच 8 प्रो को भी शामिल किया जा सकता है। इस साल उम्मीद की जा रही है कि कंपनी चार नए आईफोन लॉन्च करेगी, जिसमें आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होंगे।
आइफोन 14 और आइफोन 14 प्लस में क्या होगा अन्तर
कहा जा रहा है आज के इवेंट में कंपनी आइफोन 14 और आइफोन 14 प्लस शामिल हैं। ध्यान दिया जाना चाहिए कि अभी तक आइफोन के रेगुलर और प्लस वर्जन में डिसप्ले साइज का अन्तर देखने को मिला है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब कंपनी चिप सेट में भी बतलाव करेगी।
iPhone 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि iPhone 14 Plus की डिस्प्ले 6.7 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। हालांकि आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 प्रो मैक्स का स्क्रीन साइज समान ही होगा। दोनो फोन्स में केवल ब्राइटनेस में बदलाव देखने को मिल सकता है।
आईफोन 14 मैक्स की कीमत की बात करें तो इसको लेकर कई जानकारी आ चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस फोन की शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से 85,000 रुपये तक होगी।
Apple will hold a big event today for iphone 14 series