तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण करीब दो साल तक बाहर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में वापसी करेंगे। आर्चर ने 2019 में टीम की विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन मार्च 2021 के बाद से वह चोट के कारण इंग्लैंड के लिये नहीं खेल सके। इस 27 साल के तेज गेंदबाज को कोहनी संबंधित चोटों के कारण दो सर्जरी करानी पड़ी और फिर पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण उनकी वापसी में व्यवधान हुआ।
पिछले महीने वह ट्रेनिंग के लिये इंग्लैंड की लायंस टीम से जुड़े थे और उन्होंने अबुधाबी में एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ नौ ओवर गेंदबाजी की थी। इससे उनके पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद जगी। अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे के टूर के लिये 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह श्रृंखला दिसंबर 2020 में कोविड-19 खतरे के चलते स्थगित कर दी गयी थी जिसे अब आयोजित किया जा रहा है। तीन मैच 27 जनवरी से एक फरवरी तक छह दिन के अंदर कराये जायेंगे। इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ले, डेविड विली, क्रिस वोक्स।
Archer back in england squad for odi series in south africa
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero