Sports

FIFA World Cup 2022 के दौरान इस होटल में रुकने वाले हैं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

FIFA World Cup 2022 के दौरान इस होटल में रुकने वाले हैं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

FIFA World Cup 2022 के दौरान इस होटल में रुकने वाले हैं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन कतर में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 20 नवंबर से होगा। कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप को लेकर टीमें भी यहां पहुंच चुकी है। आपको बताते हैं कि कतर में हो रहे विश्व कप के दौरान फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ियों के रहने की खास व्यवस्था की गई है।
 
इस बार कतर में हो रहे विश्व कप के दौरान फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ी अपनी टीम के साथ खास स्थान पर रहेंगे। अर्जेंटीना टीम इस बार फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर विश्वविद्यालय के होस्टल में रहेगी। कहा जा रहा है कि कतर विश्वविद्यालय के कैंपस में बने होस्टल में बेहतरीन सुविधाएं है। इसमें असडोस के लिए भी खुली जगह उपलब्ध है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अर्जेंटीना की टीम के लिए ये काफी मायने रखता है। ये उनकी संस्कृति का हिस्सा है।
 
घर जैसा मिलेगा माहौल
अधिकारी का कहना है कि कतर में टीमों के प्रवास के दौरान उन्हें घर जैसा माहौल देना चाहते है। ऐसे में जरुरी है कि फुटबॉल पर उनका ध्यान केंद्रित रहे और वो विश्व कप के लिए तैयार होते हुए घर का स्वाद भी लेते रहे। अर्जेंटीना की टीम का पहला मुकाबला 22 नवंबर को सऊदी अरब के साथ होने वाला है।
 
खेले जा रहे वार्म अप मैच
फीफा विश्व कप 2022 के आयोजन से पहले कतर में वार्म अप मैच भी खेले जा रहे है। कतर और इक्वाडोर में के बीच होने वाले मुकाबले से विश्व कप 2022 की शुरुआत होगी। बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 के आगाज से पहले अर्जेंटीना की टीम ने यूएई के साथ अपना अंतिम अभ्यास मैच खेला। इस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने यूएई को बुरी तरह से मात दी। अर्जेंटीना की टीम ने 5-0 से यूएई को एकतरफा मैच में मात दी।
 
बता दें कि अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी होंगे। अर्जेंटीना की टीम में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गोलकीपर के रूप में एमिलियानो मार्टिनेज (एस्टन विला), फ्रेंको अरमानी (रिवर प्लेट) और गेरोनिमो रूली (विलारियल) टीम का हिस्सा हैं। अर्जेंटीना की टीम का इतिहास देखें तो टीम बीते दो वर्षों से लगातार फॉर्म में चल रही है। मेसी भी इस समय दमदार खेल दिखा रहे हैं, जिनका ये अंतिम विश्व कप हो सकता है।

Argentina star player lionel messi is going to stay in this hotel during fifa world cup 2022

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero