Cricket

रोहिल्ला, चौहान की शतकीय पारियों से सेना ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

रोहिल्ला, चौहान की शतकीय पारियों से सेना ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

रोहिल्ला, चौहान की शतकीय पारियों से सेना ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला और रवि चौहान की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की मदद से सेना ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच में मजबूत मुंबई को आठ विकेट से हराया। सेना ने जीत के लिए मिले 265 रन के लक्ष्य को 45.3 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 122 गेंद में 13 चौके की मदद से खेली गयी 104 रन की पारी के दम पर नौ विकेट पर 264 रन बनाये।

टीम के लिए शम्स मुलानी ने 58 गेंद में 48 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 67 गेंद में 43 रन का योगदान दिया। मुंबई ने शुरुआती सात ओवर में पृथ्वी साव (पांच) और हार्दिक तामोरे (एक रन) के विकेट गंवा दिये। जायसवाल ने इसके बाद कप्तान रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। उन्होंने मुलानी के साथ छठे विकेट लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। आखिरी ओवरों में तनुष कोटियान की 16 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी से टीम का स्कोर 264 रन तक पहुंच सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए बायें हाथ के बल्लेबाज रोहिल्ला और दायें हाथ के बल्लेबाज चौहान ने सेना को स्वप्निल शुरुआत दिलायी।

रोहिल्ला इस दौरान ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 119 गेंद की पारी में चार छक्के और 15 चौके जड़े। चौहान ने 120 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। इस साझेदारी को अमन खान ने चौहान को आउट कर तोड़ा जबकि रोस्टन डायस ने रोहिल्ला की पारी का अंत किया। इन दोनों के आउट होने के बाद राहुल सिंह गहलोत (नाबाद 19) और अमित पछारा (नाबाद पांच रन) ने लक्ष्य हासिल कर जीत की औपचारिकता पूरी की। ग्रुप के अन्य मैचों में बंगाल ने मिजोरम को नौ विकेट जबकि रेलवे ने  पुडुचेरी को तीन विकेट से हराया। बंगाल ने मिजोरम की पारी को 57 रन पर समेटने के बाद महज 6.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुडुचेरी ने पारस डोगरा की 102 रन के दम  पर नौ विकेट विकेट पर 289 रन बनाये लेकिन सलामी बल्लेबाजी शिवम चौधरी की 115 रन की पारी के दम पर रेलवे ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Army beat mumbai by eight wickets with centuries from rohit chauhan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero