Career

आर्मी स्कूल में निकली भर्ती, अक्टूबर की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

आर्मी स्कूल में निकली भर्ती, अक्टूबर की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

आर्मी स्कूल में निकली भर्ती, अक्टूबर की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप हमेशा ही एक स्कूल टीचर बनने का सपना देखते हैं तो अब आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आप एक सरकारी टीचर की नौकरी पा सकते हैं। जी हां, हाल ही में आर्मी स्कूल में टीचर के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी अर्थात् एडब्ल्यूईएस ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप  5 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं इस जॉब के बारे में-

कब और कहां कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको awesindia.com या register.cbtexams वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप फॉर्म भरकर ऑनलाइनर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2022 है। 

जानिए एडमिट कार्ड की तिथि
आवेदन करने के पश्चात् एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध हो जाएंगे और परीक्षा 5 और 6 नवंबर 2022 को संपन्न होगी। वहीं, रिजल्ट जारी होने की तारीख 20 नवंबर 2022 है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, टीचिंग स्किल व कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: डीआरडीओ में निकली हैं बंपर नौकरियां, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

आवश्यक योग्यता
विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यताओं का होना आवश्यक है। मसलन, अगर आप पीजीटी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो  कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा, 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड होना चाहिए। वहीं, टीजीटी पद के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए। इसी तरह अगर आप पीआरटी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास 2 साल का  D.El.Ed./B.El.Ed डिप्लोमा होना चाहिए। या फिर छह माह का PDPET कोर्स कर चुके व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। 

उम्र सीमा का भी रखें ध्यान
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको उम्र का भी ध्यान रखना चाहिए। फ्रेशर की अधिकतम उम्र 40 वर्ष है। वहीं, अनुभवी उम्मीदवार की उम्र 57 साल से कम होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार का संबंधित कैटेगरी में पिछले 10 वर्षों में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

- मिताली जैन

Army school teacher job for pgt in hindi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero