अर्शदीप के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ आईसीसी, दिया खास इनाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। इसी बीच आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप चमके है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण वर्ल्डकप के दौरान सभी का दिल जीतने में सफलता हासिल की थी। अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए अपनी जरुरत को भी पूरी तरह साबित किया है।
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन के कारण सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस टूर्नामेंट में अर्शदीप ने कुल 10 विकेट झटके थे। उन्होंने इस दौरान 7.80 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए थे। वहीं अब गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम अर्शदीप को इस शानदार प्रदर्शन करने के लिए खुद आईसीसी ने भी इनाम दिया है। आईसीसी रैंकिंग में सुधार करते हुए अर्शदीप अब 22वें पायदान पर पहुंच गए है। इससे पहले अर्शदीप 54वें पायदान पर थे। उन्हें टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए 32 स्थानों का लाभ हुआ है। इसी के साथ अर्शदीप ने अपनी पर्फॉर्मेंस के दम पर खुद को सबसे सफल गेंदबाज साबित किया है। इसके अलावा टी20 विश्व विजेता टीम के ऑलराउंडर सैम करन और अन्य खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है।
इस खिलाड़ी को हुआ लाभ
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टी20 विश्व कप के बाद सबसे अधिक फायदा हुआ है। विश्व कप से पहले जहां वो टॉप 100 से भी बाहर थे, वहीं अब वो 12वें पायदान पर आ गए है। उन्हें आईसीसी रैंकिंग में 94 स्थान का लाभ हुआ है। अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह 79 स्थान ऊपर उठे है। उन्हें आईसीसी रैंकिंग में 30वां स्थान मिला है।
अर्शदीप की हुई थी वसीम अकरम से तुलना
हाल ही में अर्शदीप सिंह की पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना हुई थी। इस तुलना को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने अर्शदीप का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि वसीम से तुलना करने से अर्शदीप पर काफी दबाव बनेगा। उन्होंने कहा कि अर्शदीप ने बीते दो वर्षों में अच्छी प्रगति की है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी ऐसे ही शानदार खेल दिखाया है। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो बातें सुनकर उसपर कड़ी मेहनत करते है।
Arshdeep singh performance helped him improve in icc ranking