National

सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, वीआईपी ट्रीटमेंट से किया इनकार

सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, वीआईपी ट्रीटमेंट से किया इनकार

सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, वीआईपी ट्रीटमेंट से किया इनकार

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर वार्ड पलटवार का दौर लगातार जारी है। पिछले दिनों दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन मालिश कराते दिखाई दे रहे थे। इसी को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा था कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है। अब इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी है। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के आरोपों से सीधे तौर पर इंकार किया है। केजरीवाल ने कहा कि वे इसे मसाज, वीआईपी ट्रीटमेंट कह रहे हैं लेकिन यह केवल फिजियोथेरेपी है। उन्होंने दावा किया कि जब अमित शाह गुजरात में मंत्री थे, तो उन्हें यहां वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। जैन के लिए ऐसी कोई बात नहीं। 
 

इसे भी पढ़ें: MCD Election 2022: AAP ने टिकट के बदले पैसे घोटाले का दावा करने वाले बीजेपी के 'स्टिंग' को बताया फर्जी


वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ खूब हमलावर थी। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने साफ तौर पर दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) ‘स्पा और मसाज पार्टी’ बन गई है। उन्होंने कहा कि सुबह से तमाम मीडिया चैनल एक वीडियो दिखा रहे हैं। ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है। ये बदनाम, दाम पार्टी है। भाटिया ने आगे कहा कि केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली। आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है। 
 

इसे भी पढ़ें: MCD Election का प्रचार करते हुए बरसे केजरीवाल, कहा- विकास और कल्याण कार्य में बाधा बनने वालों को न दे वोट


धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैन तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे हुये हैं और उनके पैर की मालिश की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आप नेता कुछ दस्तावेज देख रहे हैं और सफेद टी-शर्ट में मौजूद एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है। हालांकि, मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है। उन्होंने कहा था कि उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं।

Arvind kejriwal spoke for the first time on satyendar jain viral video refused vip treatment

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero