तल्खी के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राजस्थान के सीएम ने कहा यह बड़ी बात
आपसी अनबन के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक बार फिर से साथ नजर आए। हाल ही में अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया था। जवाब में सचिन पायलट ने भी उनसे कहा था कि कीचड़ उछाले से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करना होगा। इन सब के बीच राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस लगातार तैयारी कर रही है। दिसंबर में राहुल गांधी के भारत चोरो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। इसी को लेकर आज बैठक हुई। इस बैठक में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक साथ दिखे। दोनों ने एक साथ आकर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मौजूद रहे।
सचिन पायलट के साथ विवाद के बीच अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी जी ने कहा कि दोनों सम्मानित नेता हैं, अशोक गहलोत और सचिन पायलट संपत्ति हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हम सबके नेता हैं, और जब उन्होंने कहा है कि धरोहर हैं, तो फिर हैं, अब चर्चा किस बात की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही रही है। आजादी से पहले अथवा आजादी के बाद में जो नंबर एक नेता होता है, उनके अनुशासन में पार्टी चलती हैं। हमारे यहां राहुल गांधी के बयान के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती है। गहलोत ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि एसेट्स हैं, तो इसका मतलब यह भी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता एसेट्स है।
इसके साथ अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल जी जिस रूप में यात्रा को लेकर चल पड़े हैं इससे पूरे देश के अंदर एक नई आशा की किरण जागी है। आने वाले दिनों में यात्रा तो समाप्त हो जाएगी लेकिन देश के अंदर जो माहौल बना है वो माहौल देश में जो चुनौती, तनाव और हिंसा का माहौल है इसे लेकर जो मुद्दा राहुल जी ने पकड़ा है उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात में जिस प्रकार घूम रहे हैं,इस प्रकार से यात्राएं वहां क्यों हो रही हैं? आप समझ सकते हैं कि इतने घबराए हुए और बौखलाए हुए हैं क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा का संदेश इतना शानदार है। वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा काफी यादगार रहेगी, यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी, हर वर्ग के लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे। कार्यकर्ता और नेता भी इस यात्रा से जुड़ेंगे।
Ashok gehlot and sachin pilot seen together amid rift