National

अशोक गहलोत का लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान, कहा- इससे समाज होता है कमजोर

अशोक गहलोत का लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान, कहा- इससे समाज होता है कमजोर

अशोक गहलोत का लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान, कहा- इससे समाज होता है कमजोर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों के जाति और धर्म के नाम पर बंटने से समाज कमजोर होता है। गहलोत श्रीमहावीरजी (करौली) में श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत के दौरान अपने विचार रख रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि जाति-धर्म के बंधन को तोड़कर पूरी मानव जाति की सेवा करें। ये महावीर भगवान का भी उपदेश था।” गहलोत ने कहा, “दुर्भाग्य से हम लोग जाति और धर्म के नाम पर बंट जाते हैं, जिससे समाज कमजोर होता है।” उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्मस्थल पर जाते हैं तो अपने लिए कुछ नहीं मांगते हैं और यही प्रार्थना करके आते हैं कि पूरे ब्रह्मांड के जो प्राणी मात्र हैं, जीव मात्र हैं, उनका कल्याण हो।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जेट्रोफा का फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती

श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह और भजन लाल जाटव तथा विधायक लाखन सिंह और दानिश अबरार भी गहलोत के साथ वहां मौजूद थे।

Ashok gehlot calls upon people to rise above caste and religion said this makes society weak

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero