Business

अशोक लेलैंड ने कहा कि ईवी कारोबार में सही भागीदार नहीं होने के कारण विस्तार योजनाओं में देरी हुई

अशोक लेलैंड ने कहा कि ईवी कारोबार में सही भागीदार नहीं होने के कारण विस्तार योजनाओं में देरी हुई

अशोक लेलैंड ने कहा कि ईवी कारोबार में सही भागीदार नहीं होने के कारण विस्तार योजनाओं में देरी हुई

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार के लिए निवेशकों के साथ अंतिम चरण की चर्चा में है और अपनी ईवी इकाई स्विच मोबिलिटी के लिए लगभग 20-25 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है। अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि उसकी विस्तार योजनाओं में देरी की मुख्य वजह सही भागीदार का नहीं मिलना रही। सही साझेदार खोजने में देरी के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर ईवी खंड में मंदी छाई हुई है क्योंकि बहुत से लोगों ने पैसे जुटाए लेकिन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे।

उन्होंने पीटीआई-से बातचीत में कहा, हम एक बहुत ही अलग स्थिति में हैं क्योंकि भारत और ब्रिटेन में कई सारे उत्पाद काम कर रहे हैं। हम वास्तव में यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमें सही साझेदार मिल जाए जो व्यावसायिक विचार का समर्थन करता हो और हमें सही मूल्यांकन भी मिले। यही मुख्य कारण है कि हम पैसा जुटाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने निवेशक मिलने की संभावित समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कंपनी कई संभावित निवेशकों के साथ चर्चा कर रही है और कुछ चर्चा उन्नत चरण में चल रही है। हिंदुजा ने कहा कि कंपनी यूरोपीय क्षेत्र में परिचालन के बाद पश्चिम एशियामें स्विच मोबिलिटी कारोबार के तहत ईवी पेश करने की योजना बना रही है।

Ashok leyland said expansion plans delayed due to lack of right partner in ev business

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero