आशुतोष सिंह (118) की नाबाद शतकीय पारी और अमनदीप खरे (93) के साथ चौथे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी के दम पर छत्तीसगढ़ ने मंगलवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 267 रन बनाए। आशुतोष ने 273 गेंद की नाबाद पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया है। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल द्वारा बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छत्तीसगढ़ ने तीसरे ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। विद्वत कावेरप्पा (54 रन पर तीन विकेट) ने ए जी तिवारी जबकि वी कौशिक (31 रन पर एक विकेट) ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अवनीश सिंह को आउट किया।
दोनों बल्लेबाज खाता खोलने में विफल रहे। इसके बाद कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया (34) ने आशुतोष का साथ अच्छा साथ दिया। वह हालांकि अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और वी वैशाक की गेंद पर विकेटकीपर बी आर शरथ के हाथों लपके गये। इसके बाद आशुतोष और खरे ने कर्नाटक के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 391 गेंद की साझेदारी में 210 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी करायी। खरे इस दौरान सात रन से शतक पूरा करने से चूक गये।
उन्होंने 191 गेंद की पारी में 13 चौके जड़े। कावेरप्पा ने खरे को आउट करने के बाद सुमित रुईकर को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखाकर मैच में फिर से कर्नाटक की वापसी करायी। तिरुवनंतपुरम में रोहन प्रेम के नाबाद 112 (238 गेंदें, 14 चौके, एक छक्का) की मदद से केरल को पहले दिन गोवा के खिलाफ पांच विकेट पर 247 रन बना लिये। जयपुर में ग्रुप के एक अन्य मैच में राजस्थान ने झारखंड को 47 ओवर में 92 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 101 रन बना लिये। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी और तनवीर उल हक ने चार-चार विकेट चटकाकर झारखंड की पारी को सस्ते में समेटने में मदद की।
Ashutoshs unbeaten century rescues chhattisgarh from poor start against karnataka
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero