केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक राउंड टेबल कांफ्रेंस में दूरसंचार क्षेत्र की निर्माण कंपनियों के 42 सीईओ के साथ बैठक की अध्यक्षता की। दूरसंचार क्षेत्र के लिए पीएलआई पर सीईओ गोलमेज सम्मेलन पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज हमने दूरसंचार क्षेत्र की विभिन्न निर्माण कंपनियों के 42 सीईओ के साथ बैठक की और भारत को दूरसंचार प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनाने के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप हमने बातचीत की।
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना अच्छी तरह से तैयार की गई है और इसकी सादगी के लिए इसकी सराहना की गई है ... नए विचार सामने आए जिसके लिए 5-6 टास्क फोर्स का गठन किया गया है। भारत को आने वाले वर्षों में बहुत निश्चित और निश्चित तरीके से एक प्रौद्योगिकी निर्यातक बनना चाहिए।
The PLI (Production Linked Incentive) scheme is well drafted & appreciated for its simplicity... New ideas came up for which 5-6 task forces have been set up. India should become a technology exporter in coming years in a very sure & certain way:Union IT Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/tYEdsvnXZ2
— ANI (@ANI) December 3, 2022
Ashwini vaishnav held a meeting with 42 ceos
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero