National

Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी

Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी

Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के मंदिरों और नामघरों (वैष्णव प्रार्थना सभागार) के पुजारियों को मंगलवार को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 6,124 नामघोरिया (वैष्णव पुजारी) और 2,148 पुरोहितों (मंदिर के पुजारी) को अनुदान दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bordere Dispute: महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी, कर्नाटक विधानसभा में प्रस्ताव होगा पारित

इसमें कहा गया कि यह मदद कोविड प्रभावित आबादी को वित्तीय सहायता देने के राज्य सरकार के वादे के तहत दी गई है। शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान पुजारियों को हुई कठिनाइयों के कारण सरकार ने यह पहल की है।

Assam the government formally gave financial assistance to the priests of the temple namghar

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero