मोरीगांव। असम के मोरीगांव जिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धरमतुल इलाके में वाहन और ट्रक की टक्कर हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को मोरीगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में से एक की पहचान भूपाल अधिकारी के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कुल 17 तीर्थयात्री रविवार को ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर लोहित नदी में डुबकी लगाने के बाद अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंडा से गुवाहाटी लौट रहे थे।
Assam three killed 14 injured when a vehicle carrying pilgrims collided with a truck
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero