National

जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस व राजस्व टीम पर हमला, दो महिलाओं सहित पांच लोग गिरफ्तार

जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस व राजस्व टीम पर हमला, दो महिलाओं सहित पांच लोग गिरफ्तार

जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस व राजस्व टीम पर हमला, दो महिलाओं सहित पांच लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़, पांच नवंबर उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के बेलसण्डी गांव में पट्टे की जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस व राजस्व टीम पर हमला करने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पट्टी के पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) दिलीप सिंह ने शनिवार को बताया कि कोतवाली पट्टी के अंतर्गत बेलसण्डी गांव में पट्टा धारक अर्णिमा यादव ने अवैध कब्जे की शिकायत की थी जिसके बाद पट्टी के उपजिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव और लेखपाल अमित यादव गांव गए थे।

‍उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश के दौरान दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस व राजस्व कर्मियों से भिड़ गए व मकान की छत से पुरुष व महिलाओं ने पथराव किया। उन्होंने बताया कि पथराव में कांस्टेबल राजेश पाल, सौरभ यादव और पट्टा धारक का पति शुभम यादव घायल हो गए। सिंह ने बताया इसी दौरान एक छप्पर में आग लग गयी और आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया तथा अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया।

इसे भी पढ़ें: नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार पांच दिवसीय जापान यात्रा पर

पुलिस ने उपनिरीक्षक अजीत सिंह की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने व बलवा करने समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम मोहम्मद रमज़ान, फिरोज़ उर्फ़ समीर, खुशबू, नसरीन व शमशेर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Attack on police and revenue team during measurement of leased land 5 people arrested

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero