Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब पर हमले की कोशिश, FSL दफ्तर के बाहर वैन को बनाया गया निशाना
श्रद्धा मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी आफताब की वैन पर दिल्ली में हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि चार पांच लोगों ने आफताब के वैन पर हमला कर दिया। यह हमला एफएसएल कार्यालय के बाहर हुआ है। इसकी वीडियो भी वायरल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आफताब के वैन के बाहर लोग तलवार लेकर खड़े थे। जिस तरीके से लोग वहां खड़े थे, उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि अगर आफताब उनके हाथ लग जाता तो वह उसे नहीं बख्शते। ऐसा उनकी ओर से कहा भी जा रहा था। श्रद्धा मर्डर केस को लेकर लोगों में आफताब को लेकर गुस्सा काफी ज्यादा है।
आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री ले जाया गया था। वही इस पर हमले की कोशिश की गई है। कुछ लोगों ने तो आपका आपकी गाड़ी का पीछा तक किया है। दिल्ली में एफएसएल कार्यालय के बाहर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने आफताब द्वारा युवती का शव काटने के लिए कथिततौर पर इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने 27 वर्षीय वालकर की वह अंगूठी भी बरामद कर ली है जिसे पूनावाला ने कथित रूप से दूसरी महिला को दे दिया था। सूत्रों ने बताया कि पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट (लाई डिटेक्टर जांच) का बचा हुआ सत्र फिलहाल रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में चल रहा है।
Attempted attack on shraddha murder case accused aftab van targeted outside fsl office