Cricket

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रन से हराकर वनडे श्रृंखला पर कब्जा किया

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रन से हराकर वनडे श्रृंखला पर कब्जा किया

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रन से हराकर वनडे श्रृंखला पर कब्जा किया

स्टीव स्मिथ के 94 रन और मिशेल स्टार्क के (47 रन देकर) चार विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां दूसरे मैच में इंग्लैंड पर 72 रन की जीत से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला अपने नाम की। स्मिथ की 114 गेंद की पारी से आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर आठ विकेट पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया। स्टार्क ने फिर पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। जेम्स विंस (60 रन) और सैम बिलिंग्स (71 रन) ने इंग्लैंड को संभाले रखा लेकिन एडम जंपा (45 रन देकर चार विकेट) और स्टार्क ने उसकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिससे टीम 38.5 ओवर में 208 रन पर सिमट गयी।

स्टार्क को टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप मैच में विवादास्पद तरीके से टीम से बाहर कर दिया गया था। इस गेंदबाज ने पहले ही ओवर में जेसन रॉय को विकेट के पीछे कैच आउट कराया और फिर डेविड मलान को बोल्ड किया। आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को एडीलेड ओवल में पहले मैच में छह विकेट से हराया था। श्रृंखला का अंतिम मैच मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा।

स्मिथ ने कहा था कि एडीलेड में श्रृंखला के शुरूआती मैच में वह छह साल में पहली बार सर्वश्रेष्ठ महसूस कर रहे थे और शनिवार को फिर वह इस मुकाबले में वह अपनी पारी के दौरान नियंत्रण में दिखे। उन्होंने आउट होने से पहले गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। पिछले चार वनडे में स्मिथ ने 61, 105, नाबाद 80 और 94 रन की पारियां खेली हैं। स्मिथ ने इस दौरान मार्नस लाबुशेन (58 रन) के साथ 101 रन की भागीदारी की। लाबुशेन ने यह पारी खेलकर भी हालिया खराब फॉर्म से वापसी की।

मिशेल मार्श ने फिर 50 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में मदद की। इंग्लैंड के लिये आदिल राशिद ने 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। जंपा ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस श्रृंखला में जीत हमारे लिये काफी अहम है। मुझे लग रहा है कि हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला और सही समय पर बड़े विकेट झटके। विश्व कप के प्रदर्शन से हम निराश थे। इंग्लैंड सर्वश्रेष्ठ टीम है और उन्हें हराकर हमें थोड़ा अच्छा महसूस हो रहा है।

Australia beat england by 72 runs to clinch odi series

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero