National

अपनी जुबान नहीं संभाल पा रहे आजम खान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

अपनी जुबान नहीं संभाल पा रहे आजम खान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

अपनी जुबान नहीं संभाल पा रहे आजम खान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, रामपुर में उपचुनाव होने हैं। आजम खान इसको लेकर लगातार प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान 29 नवंबर को एक जनसभा के दौरान उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। अब इसी को लेकर महिलाओं में गुस्सा है और उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया है। दरअसल, एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा था कि आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा। इसके साथ ही भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा सलूक मेरे साथ हो रहा है, अगर मैं 4 सरकारों में रहने के बाद करता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना भी है या नहीं।
 

इसे भी पढ़ें: क्या डिप्टी CM बने घूम रहे हो, अखिलेश का खुला ऑफर, 100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ


इसी को लेकर आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। रामपुर के डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि 29 नवंबर को चुनावी सभा में सपा नेता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान द्वारा की गई एक टिप्पणी पर महिलाओं में आक्रोश था। उन्होंने कहा कि शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने कहा कि आजम खान ने कहा, 'मैं पिछली 4 सरकारों में मंत्री था और अगर मैं पावर का उपयोग करता तो अजन्मे बच्चे अपनी मां से पूछते कि मां आजम खान से पूछो कि जन्म लेना है की नहीं।' आगे की जांच जारी है। 
 

इसे भी पढ़ें: यूपी में बसपा के कोर वोटरों को अपने पाले में खींचने में लगी हैं भाजपा और सपा


आपको बता दें कि आजम खान भड़काऊ भाषण देने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण पहले ही सजा के शिकार हो चुके हैं। कोर्ट की ओर से आजम खान को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द हो गई थी। यही कारण है कि रामपुर में उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आजम खान पर धारा 394 B, 354A, 353A, 505, 504, 509,125 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Azam khan is unable to handle his tongue problems may increase woman lodged complaint

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero