National

लुधियाना: 1530.99 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला, CBI ने प्राइवेट फर्म के निदेशक को गिरफ्तार किया

लुधियाना: 1530.99 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला, CBI ने प्राइवेट फर्म के निदेशक को गिरफ्तार किया

लुधियाना: 1530.99 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला, CBI ने प्राइवेट फर्म के निदेशक को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को लुधियाना की एक निजी कंपनी के निदेशक को 1,530.99 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान एसईएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड के निदेशक नीरज सलूजा के रूप में हुई है। सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के आरोप में एसईएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड और उसके निदेशक सलूजा, अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 2020 में तुरंत मामला दर्ज किया था। एसईएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड की मलोट, नवांशहर (पंजाब), नेमराना (राजस्थान) और हांसी (हरियाणा) में अपनी इकाइयां हैं, जो यार्न और फैब्रिक के निर्माण के व्यवसाय में थीं। 

इसे भी पढ़ें: दलितों को आगे बढ़ाकर कांग्रेस ने चल दी है नई चाल, क्या UP में पार्टी दिखा पायेगी कोई कमाल?

आरोपी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 10 बैंकों के कंसोर्टियम से 1,530.99 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आरोपी द्वारा बड़ी मात्रा में बैंक ऋण अपने संबंधित पक्षों को दिया गया और बाद में समायोजन प्रविष्टियां की गईं। यह भी आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने गैर-प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ताओं से मशीनरी की खरीद को दिखाया और इस तरह बिलों का अधिक चालान किया। नकद क्रेडिट सीमा यानी स्टॉक, तैयार माल आदि के खिलाफ प्राथमिक सुरक्षा की बड़ी राशि को आरोपी द्वारा कथित रूप से बैंक के पैसे का दुरुपयोग करने के लिए निपटाया गया था क्योंकि बेचे गए माल की बिक्री आय बैंक के पास जमा नहीं की गई थी।

इसे भी पढ़ें: ये बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

पहले आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई थी जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे। आरोपियों के खिलाफ एलओसी खोल दी गई थी। जांच के दौरान सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की थी। सलूजा को जांच के दौरान अपने जवाबों में टालमटोल करते पाया गया। आरोपी को शनिवार को मोहाली (पंजाब) की सक्षम अदालत में पेश किया गया।

bank fraud case of rs 1530 crore cbi arrests director of private firm

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero