Business

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को प्रमुख नीतिगत दर में फिर से आधा प्रतिशत की वृद्धि की। हालांकि, मुद्रास्फीति में नरमी के साथ वृद्धि की गति नरम हुई है। बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) ने नीतिगत दर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत कर दी। यह 14 साल का उच्चस्तर है। दिसंबर, 2021 से यह लगातार नौवीं बार है, जब नीतिगत दर में वृद्धि की गयी है। पिछली बार केंद्रीय बैंक ने 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की थी जो 30 साल में ब्याज दर में सबसे ज्यादा वृद्धि थी। मुद्रास्फीति के 41 साल के उच्चस्तर से नीचे आने के साथ इस बार अधिकारियों ने नीतिगत दर में वृद्धि की गति नरम की है।

हालांकि, उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस तरह की और वृद्धि हो सकती है। बीओई की मौद्रिक नीति समिति ने कहा कि पिछले महीने ब्रिटेन में लंबे समय तक मंदी और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर निकट भविष्य में काफी ऊंची रहने की आशंका जतायी गयी थी। अगर ऐसी स्थिति होती है, तो मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत के लक्ष्य के दायरे में लाने के लिये नीतिगत दर में और वृद्धि की जरूरत पड़ सकती है। समिति ने कहा, ‘‘परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अगर मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ता है, इसको काबू में लाने के लिये कदम उठाये जाएंगे।’’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी नीतिगत दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी महंगाई को काबू में लाने के लिये ब्याज दर आधा प्रतिशत बढ़ा दी है।

Bank of england raised the policy rate by 050 percent

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero