कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण चीन में लॉकडाउन के बीच बप्पी लहरी का गाना “जिमी, जिमी, जिमी” ट्रेंड में
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है। कोरोना का कोहराम बढ़ता देख सरकार ने शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है। शंघाई में सरकार ने एहतियात के तौर पर डिज्नीलैंड भी बंद कर दिया है ताकि कोरोना के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।
इस संबंध में सोशल मीडिया पर खुद शंघाई डिज्नीलैंड ने जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक शंघाई डिज्नीलैंड को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है। वहीं उसके आस पास की सुविधाएं भी अगले आदेश तक बंद रहने के निर्देश दिए गए है। डिज्नीलैंड की तरफ से कहा गया कि जिन लोगों ने डिज्नीलैंड की एडवांस बुकिंग की है, उनके पैसे वापस किए जाएंगे। जैसे ही डिज्नीलैंड को दोबारा शुरू किया जाएगा तो सभी पर्यटकों को इसकी सूचना दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले शहर में लागू लॉकडाउन के दौरान 101 दिनों के लिए बंद रहने के बाद जून में थीम पार्क खोला गया था। एक तरफ जहां दुनिया भर में कोरोना के मामले काबू में आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चीन अब इससे बेहाल होता दिख रहा है।
लॉकडाउन लगने के बाद चीन के झेंगझोऊ शहर में भी आईफोन कारखाने से
इसी बीच देखने को मिला है कि चीन के नागरिक सरकार द्वारा लगाई जा रही जीरो कोविड पॉलिसी से तंग आ गए हैं और लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोग अब चीन द्वारा लगाई जा रही सख्त पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
बप्पी लहरी के गानों से कर रहे विरोध
चीन में भारत के प्रसिद्ध गायक दिवंगत बप्पी लहरी के गानों के जरिए विरोध किया जा रहा है। चीन की जनता सरकार द्वारा लगाई जा रही कोविड पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 1982 की फिल्म डिस्को डांसर का लोकप्रिय गाना जिमी, जिमी, आजा आजा का जमकर इस्तेमाल कर रही है। इस गीत को प्रदर्शनकारी मंडारिन (चीनी भाषा) में गा रहे है।
लोग खाली बर्तन रखकर इस गाने पर वीडियो और रिल बना रहे है। इन वीडियो के जरिए लोग संदेश देना चाहते हैं कि बार बार लॉकडाउन लगने से उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे है। लॉकडाउन लगाए जाने से स्थानीय जनता खासी नाराज है, जिसका प्रदर्शन विरोध के जरिए किया जा रहा है। बता दें कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग साफ कर चुके हैं कि वायरस को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा जिसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन का पालन करना जरुरी है।
चीन में बढ़ रहा कोविड का प्रकोप
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शंघाई में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस के 97 मामले और 595 मौतों के साथ कुल 64,282 मामले दर्ज किए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में पिछले एक महीने में 178,178 मामले और 212 मौतें हुई हैं।
चीन में लागू है लॉकडाउन
पिछले महीने देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी और उसके नेता शी जिनपिंग ने संकेत दिया था कि जीरो-कोविड नीति में कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने इसे वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों का युद्ध कहा था। चीन में फिलहाल बड़े शहरों में 200 से ज्यादा जगहों पर लॉकडाउन लागू हैं।
Bappi lahiri song jimmy is trending amid corona lockdown in china