Cricket

रोहित शर्मा को लेकर भी BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, टी20 की कप्तानी से होगी विदाई!

रोहित शर्मा को लेकर भी BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, टी20 की कप्तानी से होगी विदाई!

रोहित शर्मा को लेकर भी BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, टी20 की कप्तानी से होगी विदाई!

टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया था। उसके बाद एक बार फिर से टीम इंडिया की लगातार आलोचना हो रही है। क्रिकेट फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खास कमाल दिखाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अपने बल्ले से तो रोहित शर्मा फ्लॉप रहे ही, साथ ही साथ कप्तानी में भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाए। यही कारण है कि टी-20 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब बड़ा फैसला लेने जा रहा है। खबर के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर भी आने वाले दिनों में बड़ा फैसला ले सकता है। 18 नवंबर को बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। 
 

इसे भी पढ़ें: विश्वकप की कड़वी याद भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?


यही कारण है कि यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को लेकर भी कोई बड़ा निर्णय हो सकता है। बीसीसीआई की ओर से नए चयन समिति के लिए आवेदन पत्र भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। नए चयन समिति के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने की होगी। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई T20 के लिए नए कप्तान की तलाश कर रहा है। इसका मतलब साफ है कि टी20 की कप्तानी से रोहित शर्मा के छुट्टी हो सकती है। हालांकि, रोहित शर्मा एकदिवसीय और टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे। बीसीसीआई अब अलग-अलग कप्तानों के पैटर्न पर चलने की सोच रहा है। आने वाला टी20 विश्व कप 2 साल के बाद है। ऐसे में नए कप्तान को तैयारी के लिए भी वक्त मिल सकता है। हालांकि सूत्रों ने दावा किया है कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: बेन स्टोक्स: कभी शर्मनाक हार के लिए माने गए थे जिम्मेदार, आज इंग्लैंड को अपने दम पर जीता चुके हैं 2 विश्वकप


दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 के टी20 विश्व तक के लिए छोटे प्रारूप की कप्तानी सौंपी जाएगी। फिलहाल हार्दिक पांड्या ही न्यूजीलैंड में टी20 की कप्तानी कर रहे हैं। 20-20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है। अगर कप्तान के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके नाम पर आखिरी मुहर लग सकती हैं। अगर हार्दिक पांड्या कप्तान होते हैं तो उपकप्तान की भूमिका ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती हैं। हालांकि सूर्य कुमार यादव भी इस रेस में हैं। आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व क्षमता को हम सबने देखा है। वह गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन भी करते हैं। खिलाड़ियों को एकजुट रखने और उनका हौसला बढ़ाने में वे काफी सफल रहते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन पर दांव लगा सकती है। 

Bcci can take a big decision regarding rohit sharma as well will bid farewell to t20 captaincy

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero