दिल्ली के करीब स्थित हैं ये हिल स्टेशन, घूमकर आएं यहां पर
वीकेंड पर अक्सर लोग बाहर घूमने का प्लॉन करते हैं और छुट्टी में हिल स्टेशन पर जाना अच्छा विचार है। लेकिन समय का अभाव होने के कारण वे ऐसे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, जहां आने व जाने में उन्हें अधिक समय खर्च ना करना पड़े। जिसके कारण वे हिल स्टेशन में घूमने का पूरा आनंद उठा सकें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिल्ली के करीब आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे मे बता रहे हैं, जहां पर आप अपनी छुट्टी बिता सकते हैं-
मसूरी
जब दिल्ली के करीब हिल स्टेशनों की बात होती है तो उसमें मसूरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। दिल्ली से मसूरी हिल स्टेशन की दूरी 279 किमी है। यहां की ठंडी हवा, साफ आसमान और प्राकृतिक खूबसूरती इस स्थान को एक लोकप्रिय गंतव्य बनाती है। मसूरी में आप मसूरी झील, केम्प्टी फॉल्स, धनोल्टी, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, मोसी फॉल्स, गन हिल, व कैमल्स बैक रोड आदि कई बेहतरीन जगहों को देख सकते हैं। यहां पर आप नौका विहार, ट्रेकिंग, झरनों पर मस्ती करना, रॉक क्लाइम्बिंग व वन्यजीवों को देखने जैसी एक्टीविटीज कर सकते हैं। मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल-जून और अक्टूबर-नवंबर का माना जाता है।
नैनीताल, उत्तराखंड
दिल्ली से नैनीताल हिल स्टेशन की दूरी 287 किमी है और यह एक बेहद ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यह उत्तराखंड राज्य में लगभग 6830 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर आप नैनी झील, स्नो व्यू, इको केव गार्डन, बड़ा बाजार, राजभवन, नैना देवी मंदिर आदि को देख सकते हैं। यहां पर बोटिंग करने का अपना एक अलग ही आनदंद है। इसके अलावा, आप यहां पर पैराग्लाइडिंग,रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, रोपवे की सवारी व शॉपिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।
रानीखेत, उत्तराखंड
जब आप रानीखेत जाते हैं तो यहां पर आप बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर असीम आनंद का अनुभव करते हैं। लगभग 6100 फीट की ऊंचाई के कारण यहां गर्मियां कभी गर्म नहीं होती हैं। दिल्ली से रानीखेत की दूरी लगभग 338 किमी है और अक्टूबर से जून तक यहां घूमना काफी अच्छा माना जाता है। रानीखेत में आप रानी झील, रानीखेत गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क, मनकामेश्वर मंदिर, हैदाखान बाबा मंदिर, बिनसर महादेव मंदिर, उपट कालिका मंदिर को देख सकते हैं। चाहे आपको बोटिंग करनी हो या फिर फिशिंग करनी हो, आप यहां पर जा सकते हैं।
- मिताली जैन
Beautiful hill station near delhi you should see in hindi