FIFA World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के फैंस में दिखा गजब का उत्साह, फैंस के लिए मुचाचोस बना विश्वकप गान
दोहा। फीफा विश्व कप 2022 अब अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों के फैंस में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। कतर की सड़कों पर फैंस अपनी टीमों का समर्थन करते दिख रहे है।
इसी बीच अर्जेंटीना के फुटबॉल प्रशंसकों के बीच विश्वकप में मुचाचोस बेहद लोकप्रिय अनाधिकृत गीत बन गया है जिसमें डियागो माराडोना से लेकर लियोनेल मेस्सी तक का जिक्र है। यह गीत एक फुटबाल प्रशंसक ने लिखा है जिसमें माराडोना और मेस्सी के अलावा अर्जेंटीना के चिर प्रतिद्वंदी ब्राजील का जिक्र भी है।
इस गीत में फाकलैंड युद्ध में मारे गए अर्जेंटीनी सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई है। अर्जेंटीना 1982 में ब्रिटेन से हुए इस युद्ध में हार गया था। इस गीत के बोल हैं, ‘‘ दोस्तों अब हम फिर से अपनी उम्मीद जगा रहे हैं। मैं तीसरी बार जीतना चाहता हूं, मैं विश्व चैंपियन बनना चाहता हूं।’’
मेस्सी और उनके साथियों ने भी प्रत्येक जीत पर इस गीत के साथ जश्न मनाया। यह गीत स्टेडियमों के अलावा दोहा की सड़कों और अर्जेंटीना के हर शहर और गांव में गाया जा रहा है।
Before the final match of fifa world cup 2022 argentina fans shows great enthusiasm