हिमाचल यात्रा से पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे पीएम मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार जारी है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। हिमाचल दौरे से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुरिंदर सिंह ढिल्लों के बीच की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग का प्रभाव पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी काफी गहरा है।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के जरिए राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों को साधने की कोशिश की है जो कि हिमाचल प्रदेश से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे है। देशभर में इनके लाखों अनुयाई है। खास करके पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कुछ ज्यादा ही हैं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की। आपको बता दें कि राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के भी नाम से जाना जाता है। यह अमृतसर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा काफी महत्वपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रही है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं। भाजपा की ओर से हिमाचल प्रदेश चुनाव में पूरी ताकत झोंक की जा रही है।
Before the himachal yatra pm modi reached beas met baba gurinder singh dhillon