National

हिमाचल यात्रा से पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे पीएम मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात

हिमाचल यात्रा से पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे पीएम मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात

हिमाचल यात्रा से पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे पीएम मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार जारी है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। हिमाचल दौरे से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुरिंदर सिंह ढिल्लों के बीच की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग का प्रभाव पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी काफी गहरा है। 
 

इसे भी पढ़ें: Himachal Election: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और एक लाख रोजगार देने का वादा


माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के जरिए राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों को साधने की कोशिश की है जो कि हिमाचल प्रदेश से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे है। देशभर में इनके लाखों अनुयाई है। खास करके पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कुछ ज्यादा ही हैं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की। आपको बता दें कि राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के भी नाम से जाना जाता है। यह अमृतसर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 
 

इसे भी पढ़ें: 20 दिन, PM का पांच दिनों का प्रवास और ढेरों सौगात, हिमाचल से गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान तक कुछ इस तरह बीजेपी ने मोमेंटम किया क्रिएट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा काफी महत्वपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रही है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं। भाजपा की ओर से हिमाचल प्रदेश चुनाव में पूरी ताकत झोंक की जा रही है।

Before the himachal yatra pm modi reached beas met baba gurinder singh dhillon

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero