कश्मीर में जनजाति समुदाय के छात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगे आया प्रशासन
श्रीनगर। कश्मीर में प्रशासन का प्रयास है कि सरकार की ओर से जनजातीय समुदाय के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका उन्हें भरपूर लाभ मिले इसके लिए जागरूकता अभियान भी समय-समय पर चलाये जाते हैं। इसी कड़ी में श्रीनगर जिला प्रशासन तथा जनजातीय अनुसंधान संस्थान ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय जागरूकता अभियान और कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें जनजाति समाज के छात्रों के लिए छात्रवृत्तियों तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गयी।
प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि हमारा उद्देश्य कश्मीर के हर एसटी छात्र को लाभ पहुँचाना है। आयोजकों ने कहा कि आदिवासी छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हम सभी का सहयोग भी मांग रहे हैं। प्रभासाक्षी से बात करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय मामलों के विभाग की योजनाएं उन महत्वपूर्ण पहलों में से हैं, जिन्हें जिले में हाल ही में आयोजित बैक टू विलेज प्रोग्राम के दौरान प्राथमिकता दी गयी है।
Benefits of schemes to tribal community students in kashmir