अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 159 रन की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के पहले दिन मंगलवार को हिमाचल के खिलाफ खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 310 रन बनाये। पूर्व चैम्पियन बंगाल ने एक समय पर पांच विकेट 44 रन पर खो दिये थे। मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा ने 69 रन देकर पांच विकेट चटकाये। रिषि धवन को सुदीप कुमार घारामी ने पांच रन पर आउट किया जबकि तेज गेंदबाज कंवर अभिनय ने कप्तान मनोज तिवारी (तीन) का अहम विकेट लिया।
इसके बाद मजूमदार और शाहबाज अहमद ने छठे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की। मजूमदार ने आठवें विकेट के लिये आकाश दीप के साथ 65 रन जोड़े। शाहबाज ने 49 और आकाश ने 34 रन का योगदान दिया। मजमूदार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर बनाते हुए पारी में 21 चौके लगाये। खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल 12 ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया। ईशान पोरेल छह रन बनाकर मजूमदार के साथ क्रीज पर थे। दिमापुर में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश ने नगालैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 400 रन बना लिये। माधव कौशिक ने 107 और ध्रुव जुरेल ने 194 रन की पारी खेली। देहरादून में ओडिशा की टीम उत्तराखंड के खिलाफ 213 रन पर आउट हो गई।
Bengals 310 for nine with anustups 159
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero