Cricket

IND vs SA T20 World Cup| टीम इंडिया की हार पर फूटा भुवनेश्वर कुमार का गुस्सा! विराट की कैच न छूटती तो परिणाम अलग होते

IND vs SA T20 World Cup| टीम इंडिया की हार पर फूटा भुवनेश्वर कुमार का गुस्सा! विराट की कैच न छूटती तो परिणाम अलग होते

IND vs SA T20 World Cup| टीम इंडिया की हार पर फूटा भुवनेश्वर कुमार का गुस्सा! विराट की कैच न छूटती तो परिणाम अलग होते

T20 World Cup 2022 । T20 World Cup 2022 में भारत की अच्छी शुरूआत हुई लेकिन आखिर में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के बाद यह विजय रथ रुक गया। भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया। मैच काफी रोमांचक था लेकिन 134 रनों का टारगेट देने के बाद भी टीम इंडिया के गेंदबाज मैच को आखिरी ओवर तक खींच कर लाए। मिलर-किलर की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दबाव के बाद भी रन चेज कर लिया। मुकाबले के दौरान कई गलतियां भारतीय टीम से हुई शायद यहीं गलतियां ही भारतीय टीम का कारण बनीं वरना मैच भारत के पक्ष में होता। अब तेज गेंजबाद भुनेश्वर ने हार के कई कारण बताते हुए कहा कि विराट कोहली का कैच और रोहित शर्मा की मिस-फिल्डिंग न होती तो रिजल्ट कुछ और होता।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पिता के आरोपों पर आया भगवंत मान का जवाब, कहा- न्याय दिलाने में हमने नहीं की कोई कमी 

 भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को यहां कहा कि यदि एडेन मार्कराम का कैच नहीं छूटा होता और रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परिणाम कुछ और होता। मार्कराम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था। इस बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाकर 52 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने इसके अलावा रन आउट के दो मौके भी गंवाए। भुवनेश्वर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो परिणाम भिन्न होता। कैच लेने से ही मैच जीते जाते हैं और यदि हमने उन मौकों को भुनाया होता तो उससे अंतर पैदा हो सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि इससे पासा पलट जाता लेकिन यह अंतर पैदा कर सकता था। लेकिन मैं किसी विशेष क्षण को इस तरह इंगित नहीं करूंगा।

इसे भी पढ़ें: Kutch Rann Utsav 2022 | रेगिस्तान में चांदनी रात, लोक नृत्य, लजीज खाने का स्वाद दुनिया को चखाने के लिए आयोजित होता है रण उत्सव 

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की हार। डेविड मिलर अपनी शानदार पारी से पांच विकेट से दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।  शुरूआत में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 10 ओवरों तक दबाव बना कर रखा। अर्शदीप ने दो विकेट लिए लेकिन डेविड मिलर और मारक्रम ने मिलकर कमान संभाली। आर एक अच्छी साझेदारी के साथ रनों को चेस किया। खेल आखिरी ओवर तक गया क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने हार नहीं मानी। 6 बॉल पर 6 रनों की दरकार थी और गेंद भुवनेश्वर करवा रहे थे। आखिर में रोमांचक मुकाबला हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जीत दर्ज की। 

Bhuvneshwar kumar anger erupted over the defeat of team india

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero