वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोप एमेरिटस (सेवामुक्त) बेनेडिक्ट 16वें को बृहस्पतिवार को श्रंद्धाजलि अर्पित की। बेनेडिक्ट, जॉन पॉल के निधन के बाद 2005 में पोप चुने गये थे और छह सदियों में इस पद से इस्तीफा देने वाले पहले कैथोलिक धर्मगुरु थे। उन्होंने 2013 में यह पद छोड़ने की घोषणा की थी। बाइडन यहां वेटिकन दूतावास पहुंचे और उन्होंने वहां बेनेडिक्ट के निधन से जुड़ी शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। इस दूतावास को औपचारिक तौर पर ‘एपोस्टोलिक ननसिएचर ऑफ द होली सी’ कहा जाता है।
बाइडन ने शोक संदेश लिखने के बाद कहा, ‘‘यह बेहद सम्मान की बात है।’’ शोक पुस्तिका एक मेज पर रखी हुई थी और उसके पीछे बेनेडिक्ट 16वें की तस्वीर रखी हुई थी। राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि बेनेडिक्ट ‘‘शानदार व्यक्ति’’ थे और उन्होंने पोप के साथ गुजारे गए वक्त को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे वह शांत और तार्किक लगे। मैने उनकी प्रशांसा की और मुझे वह शानदार लगे।’’
बाइडन ने यह भी कहा कि उन्होंने बेनेडिक्ट के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर विचार किया लेकिन वह इस नतीजे पर पहुंचे की उनके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा अधिकारी, व्हाइट हाउस के सहयोगी, अन्य अधिकारी और पत्रकार भी होंगे और इन सब से वहां काफी असुविधा हो सकती थी। पोप एमेरिट्स (सेवानिवृत्त) बेनेडिक्ट 16वें के पार्थिव शरीर को सेंट पीटर्स बेसेलिका के मुख्त तल के नीचे एक मकबरे में दफन किया गया है।
Biden paid tribute to benedict 16th at the vatican embassy
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero