International

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेगा

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेगा

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेगा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को वादा किया कि उनका देश दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गठबंधन के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने इन देशों के नेताओं से कहा, ‘‘हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने जा रहे हैं जिसे हम सभी साकार होना देखना चाहते हैं।’’ इस क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी चीन भी अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ के तीन सम्मेलनों का हवाला देते हुए बाइडन ने कहा कि दस देशों वाला यह संघ ‘‘मेरे प्रशासन की हिंद-प्रशांत रणनीति के केंद्र में है।’’

उन्होंने एक ऐसे क्षेत्र के निर्माण के वास्ते सहयोग करने का वादा किया जो ‘‘मुक्त और खुला, स्थिर एवं समृद्ध और सुरक्षित हो।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण चीन सागर से लेकर म्यांमा तक की चुनौतियों को हल करने और पूरे क्षेत्र में साझा चुनौतियों के नये समाधान खोजने के वास्ते आसियान और आप में से प्रत्येक के साथ मिलकर अपना काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं।’’ आसियान सम्मेलन में बाइडन की भागीदारी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी संभावित बैठक से पहले हो रही है। दोनों नेता सोमवार को जी 20 देशों की बैठक में मिलेंगे। यह बैठक इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित की जायेगी।

शनिवार को नोम पेन्ह की यात्रा करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा था कि बाइडन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) नेताओं के साथ चीन द्वारा नौवहन और लंबे समय से गैर-कानूनी तरीके से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मछलियों का अवैध शिकार जैसे मुद्दें उठायेंगे। सुलिवन ने पत्रकारों से कहा था कि क्षेत्र में स्थिरता लाने वाली ताकत के तौर पर और किसी एक राष्ट्र को बलपूर्वक कार्रवाई करने से रोकने में अमेरिका की अहम भूमिका है।

चीन का जिक्र करते हुए, सुलिवन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह देश इस तथ्य को पसंद नहीं कर सकता है, लेकिन वे निश्चित रूप से इसे स्वीकार करते हैं और इसे समझते हैं।’’ बाइडन नोम पेन्ह में क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के मेजबान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन से मुलाकात की। वह वार्षिक अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। बाइडन म्यांमा के मुद्दे को भी उठायेंगे जहां सेना ने फरवरी 2021 में सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ फेंका था और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू ची को गिरफ्तार कर लिया था।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका म्यांमा में लोकतंत्र की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है, जो तख्तापलट से पहले शासन के लोकतांत्रिक स्वरूप की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले, बाइडन रविवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की बैठकों में भाग लेंगे।

Biden said us will work closely with southeast asian countries

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero