International

‘हैलोवीन’ के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दक्षिण कोरिया में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हुई

‘हैलोवीन’ के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दक्षिण कोरिया में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हुई

‘हैलोवीन’ के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दक्षिण कोरिया में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हुई

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘हैलोवीन’ के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में कुचलकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है, जबकि 82 अन्य घायलों का इलाज जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आपातकालीन कर्मियों और राहगीरों ने राजधानी के इटेवन जिले में शनिवार को मची भगदड़ के बाद सड़कों पर पड़े लोगों को सांस दिलाने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: सोमालिया की राजधानी में हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत, सैकड़ों नागरिक हताहत”

सियोल के योंगसन अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम के अनुसार, मृतकों और घायलों में ज्यादातर किशोर और 20 वर्ष के आसपास की आयु के युवा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में 19 विदेशी भी हैं, जिनकी राष्ट्रीयता के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। घायलों में से 19 की हालत नाजुक है, लिहाजा मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इटेवन में देश के सबसे बड़े आउटडोर ‘हैलोवीन’ उत्सव के लिए लगभग 100,000 लोग एकत्रित हुए थे।

Big accident during halloween death toll in stampede in south korea rises to 151

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero