Sports

FIFA World Cup के दौरान अर्जेंटीना की टीम को लगा बड़ा झटका, युवा फुटबॉलर की हुई मौत

FIFA World Cup के दौरान अर्जेंटीना की टीम को लगा बड़ा झटका, युवा फुटबॉलर की हुई मौत

FIFA World Cup के दौरान अर्जेंटीना की टीम को लगा बड़ा झटका, युवा फुटबॉलर की हुई मौत

फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में सफलता पूर्व हो रहा है। इसी बीच अर्जेंटीना की टीम के लिए दुखद खबर आई है। अर्जेंटीना की टीम के एक खिलाड़ी का निधन हो गया है। फैंस ये जानकारी पाकर बेहद दुखी हो गए है। एक तरफ फुटबॉल फिवर सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं दूसरी तरफ कोलंबिया के स्टार मिडफिल्डर आन्द्रेस बलानता का विश्व कप के दौरान कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। इस खबर से फुटबॉल फैंस और आन्द्रेस के फैंस निराश हुए है।
 
बता दें कि अगले महीने की 18 तारीख को उनका 23वां जन्मदिन होता मगर इसे मनाने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। महज 22 वर्ष की छोटी सी उम्र में अर्जेंटीना की टीम का उभरता हुआ फुटबॉल सितारा हमेशा के लिए खो गया है।अर्जेंटीना की टीम को इससे काफी दुख पहुंचा है। आमतौर पर इस उम्र में युवाओं के करियर की शुरुआत होती है। बता दें कि आन्द्रेस बलानता अर्जेंटीना के फर्स्ट डिवीजन क्लब एटलेटिको तुकुमान के लिए खेलते थे।
 
ऐसे हुई मौत
एटलेटिको तुकुमान क्लब के लिए ट्रेनिंग करने के दौरान आन्द्रेस बलानता के साथ हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आन्द्रेस ट्रेनिंग के दौरान गिर गए थे, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट लगी थी। उन्हें हादसे के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
 
आन्द्रेस को अस्पताल में डॉक्टरों ने बचाने की काफी कोशिश की मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल पहुंचने के साथ ही डॉक्टरों ने आन्द्रेस का इलाज शुरू किया मगर उनकी जान नहीं बच सकी। अस्पताल ले जाने से पहले भी क्लब के मेडिकल स्टाफ आन्द्रेस को बचाने में जुटा रहा था, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली तो आन्द्रेस को अस्पताल ले जाया गया।
 
कोलंबिया के लिए खेला था विश्व कप
जानकारी के मुताबिक अर्जेंटीना की टीम का ब्रेक के बाद ये पहला प्रैक्टिस सेशन था। इस घटना के बाद क्लब के अधिकारी का कहना है कि आन्द्रेस के निधन के बारे में बताते हुए दुख हो रहा है। क्लब के सभी समर्थक निराश हैं और सदमे में है। आन्द्रेस के परिवार, साथियों और दोस्तों को हमारा समर्थन है।
 
आन्द्रेस बलानता जुलाई 2021 में एटलेटिको क्लब के साथ जुड़े थे। इससे पहले वो कोलंबिया के क्बल डेपोर्टिवो काली से खेलते थे। आन्द्रेस बलानता का करियर कोलंबियन क्लब के साथ वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। छोटे से करियर में आन्द्रेस ने वर्ष 2019 में इंडोनेशिया में हुए अंडर 20 वर्ल्ड कप खेला था।

Big blow to argentina team during fifa world cup young footballer dies

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero