South Africa T20 World Cup: बड़ा उलफेर, साउथ अफ्रीका की हार और भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के मुहाने पर खड़ी थी। आज उसे जिम्बाब्बे के साथ मेलबर्न में मुकाबला भी खेलना है। लेकिन हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के चौंकाने वाले उलटफेर के बाद मेन इन ब्लू ने जिम्बाब्वे मैच से एक अंक की आवश्यकता के बिना अब अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कुछ दिन पहले तक के अंक तालिका में देखें तो दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप में शीर्ष स्थान पर था और ऐसा माना जा रहा था कि उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। लेकिन रविवार के दिन सुपर संडे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। जिसके बाद भारत जिम्बाब्बे पर जीत हासिल किए बिना ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। अब अगर आज दोपहर में जिम्बाब्बे के साथ भिड़ने वाली टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिलती है तो ये बोनस होगा।
दक्षिण अफ्रीका अब बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच के विजेता के साथ टी 20 विश्व कप से बाहर हो जाएगा। नीदरलैंड ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से उलटफेर करते हुए उसे टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया जिससे भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। चार मैचों में छह अंक से भारत सुपर 12 के ग्रुप दो में शीर्ष पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में पांच अंक से टूर्नामेंट से बाहर हुआ। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार चार मैचों से चार चार अंक हैं जिससे दोनों के बीच एडीलेड में चल रहे मैच से सेमीफाइनल की दूसरी टीम तय होगी। विजेता टीम के छह अंक हो जायेंगे। अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत की संभावना है। भारत सुपर 12 के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा।
Big ulfer south africa defeat and india qualified for the semi finals