Cricket

टी20 वर्ल्डकप 2024 में रोहित और विराट के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्डकप 2024 में रोहित और विराट के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्डकप 2024 में रोहित और विराट के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जहां ऑस्ट्रेलिया में जारी है वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली और रोहित 2024 का टी20 वर्ल्ड कप शायद ही खेलें, क्योंकि दोनों की उम्र हो चुकी है। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई न्यूजीलैंड दौरे की टीम में भी दोनों सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके बाद दोनों को अगले टी20 वर्ल्डकप में शामिल ना किए जाने की चर्चा होने लगी है।
 
दोनों खिलाड़ियों को मिला आराम
बीसीसीआई ने 31 अक्तूबर को जारी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगा। बीसीसीआई ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों की आगामी चार श्रृंखलाओं के लिये तीन अलग कप्तानों की घोषणा की। इस ऐलान के बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान में बड़ा टूर्नामेंट जारी है, जिसके बीच में जाकर खिलाड़ियों से अगली सीरीज के संबंध में चर्चा करना संभव नहीं है। दोनों ही बड़े खिलाड़ी है, ऐसे में अगर उन्हें टीम चयन के संबंध में कोई सुझाव होगा तो वो आकर बात करेंगे।
 
युवा खिलाड़ियों ने काफी सीखा
उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए युवा खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा है। युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से काफी कुछ सीख सकते है। युवा खिलाड़ी रोहित और विराट से दबाव और मुश्किल हालात में खेलने की तकनीक सीख सकते है। 
 
ऐसा रहा है रोहित और विराट का सफर
टी20 प्रारूप की बात करें तो विराट कोहली सबसे टॉप और रोहित शर्मा भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल टी20 खिलाड़ी है। विराट कोहली ने 112 टी20 मैच खेलते हुए 52.27  की औसत से 3868 रन बनाए है। वहीं रोहित शर्मा 145 मैच खेल चुके है। उन्होंने 3809 रन 31.22 की औसत से बनाए है।
 
टी20 वर्ल्डकप 2022 में ऐसा रहा भारत का सफर
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तीन में से दो मैच जीत चुकी है। भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों में जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। भारत को अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है।
 
वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा अगला वर्ल्डकप
जानकारी के मुताबिक अगला टी20 विश्वकप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाना है। दो वर्ष बाद होने वाले इन मुकाबलों के लिए अभी से तैयारियां होने लगी है। इस टूर्नामेंट में आईसीसी ने 20 टीमों के के भाग लेने की योजना बनाई है। 

Big update about rohit and virat play in t20 world cup 2024

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero