Cricket

बिहार ने अरुणाचल को पारी और 221 रन से हराया

बिहार ने अरुणाचल को पारी और 221 रन से हराया

बिहार ने अरुणाचल को पारी और 221 रन से हराया

सचिन कुमार के ऑलराउंड प्रदर्शन और मलय राज (35 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बिहार ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश को पारी और 221 रन से रौंद दिया। पहली पारी में 29 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सचिन ने 198 गेंद में तीन छक्कों और 17 चौकों से 156 रन की पारी खेली जिससे बिहार ने 517 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 305 रन की बढ़त हासिल की। सकीबुल गनी अपने कल के 66 रन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए जिसके बाद सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया।

वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। दूसरी पारी में अरुणाचल की टीम 29.4 ओवर में सिर्फ 84 रन पर ढेर हो गई। मलय की धारदार गेंदबाजी के सामने अरुणाचल के सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए। बिहार को इस जीत से बोनस अंक सहित सात अंक मिले। रंगपो में सिक्किम को मणिपुर के खिलाफ अंतिम दिन जीत के लिए 139 रन की और दरदार है। टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बनाए हैं। इससे पहले मणिपुर की टीम दूसरी पारी में रोनाल्ड लोंगजैम (50) के अर्धशतक के बावजूद 193 रन पर आउट हो गई। पाल्जर तमांग ने 52 रन देकर पांच जबकि सुमित सिंह ने 56 रन देकर चार विकेट चटकाए। नाडियाड में मिजोरम ने दूसरी पारी में 216 रन बनाकर मेघालय को 298 रन का लक्ष्य दिया। मेघालय ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 75 रन बनाए हैं। मेघालय को अंतिम दिन जीत के लिए 223 रन जबकि मिजोरम को सात विकेट की दरकार है।

Bihar beat arunachal by an innings and 221 runs

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero