भुजिया, पापड़ और मिठाई जैसे खाने का सामान बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के आखिरी दिन सोमवार को 26.67 गुना अभिदान मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 2,06,36,790 शेयरों की पेशकश पर कुल 55,04,00,900 बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी को (क्यूआईबी) को सबसे अधिक 80.63 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को 7.10 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को सबसे कम 4.77 गुना अभिदान ही मिल पाया।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। आईपीओ के तहत 2,93,73,984 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिये पेशकश (ओएफएस) की गयी है। इसके लिए मूल्य दायरा 285 से 300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इससे पहले, बीकाजी फूड्स ने एंकर निवेशकों से 262 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का आईपीओ सोमवार को बंद हो गया। कीमत के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 881.22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
Bikaji foods ipo subscribed 2667 times on last day
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero