Business

बीकाजी फूड्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 262 करोड़ रुपये, आरंभिक शेयर बिक्री बृहस्पतिवार से शुरू

बीकाजी फूड्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 262 करोड़ रुपये, आरंभिक शेयर बिक्री बृहस्पतिवार से शुरू

बीकाजी फूड्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 262 करोड़ रुपये, आरंभिक शेयर बिक्री बृहस्पतिवार से शुरू

नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 262 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री बृहस्पतिवार से शुरू हुई है और सात नवंबर को इसका समापन होगा। बीएसई की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार शाम को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को 87.37 लाख इक्विटी शेयर 300 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित करने का निर्णय लिया है, इस लेनदेन का आकार 262.11 करोड़ रुपये होगा।

एंकर निवेशकों में ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, बीएनपी परिबास, मॉर्गन स्टेनली, सिंगापुर सरकार, नोमुरा, ब्लैकरॉक,गोल्डमैन सैक्स, टाटा म्यूचुअल फंड, आदित्य बिरला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एमएफ, व्हाइटओक कैपिटल, कोटक एमएफ, एचडीएफसी एमएफ और एडेलविस एमएफ शामिल हैं। आईपीओ में प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग 2.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इसमें ताजा शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बढ़ते मुद्रास्फीति को रोकने में अपनी विफलता पर रिपोर्ट तैयार करने को आरबीआई की एमपीसी की विशेष बैठक शुरू

आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को निर्गम से कोई आय नहीं होगी। पेशकश के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 881.22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने अपने 881 रुपये के आईपीओ के लिए बोली का दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Bikaji foods raises rs 262 crore from anchor investors initial share sale begins on thursday

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero