Rahul On China: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, राज्यवर्धन राठौर बोले- उनके नाना जी सो रहे थे और भारत ने…
तवांग में चीन के साथ झड़प को लेकर भारत के राजनीतिक जबरदस्त तरीके से जारी है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को चीनी सैनिक अतिक्रमण की कोशिश में थे। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी से चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ भेजा। वहीं, कांग्रेस मोदी सरकार पर सच्चाई को छिपाने का आरोप लगा रही है। आज ही राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत के सरकार सो रही है। इसके बाद अब भाजपा की ओर से पलटवार हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन से इतनी मित्रता कर ली है कि वह क्या करने वाला है, यह उन्हें पता रहता है।
अपने बयान में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया। भाजपा नेता ने आगे कहा कि उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है।
राहुल ने साफ तौर पर कहा कि सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीमा गतिरोध पर अपने 2020 के बयान के जरिये चीनियों को ‘‘बरी’’ करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या तब जो हुआ था वह ‘‘घुसपैठ’’ थी या चीनियों की ‘‘सैर’’ थी। रमेश ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हाल के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में ‘सबसे निरर्थक’ बयान पढ़ने के लिए ‘मजबूर’ किया।
Bjp counterattack on rahul gandhi statement on china