National

भाजपा नेता शुभेंदु ने डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से डॉक्टर टीम भेजने को कहा

भाजपा नेता शुभेंदु ने डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से डॉक्टर टीम भेजने को कहा

भाजपा नेता शुभेंदु ने डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से डॉक्टर टीम भेजने को कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर उनसे डॉक्टरों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का आग्रह किया, जो पश्चिम बंगाल में ‘‘डेंगू की बिगड़ती स्थिति’’ पर नजर रखने के लिए राज्य के अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। मांडविया को चार पन्नों के पत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने दावा किया कि राज्य सरकार राज्य में ‘‘डेंगू के वास्तविक मामलों और मौतों पर आंकड़े छिपाने में व्यस्त है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी के कारण राज्य में डेंगू की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने के बजाय राज्य प्रशासन आंकड़े छिपाने में व्यस्त है। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार का मार्गदर्शन करने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम भेजने का अनुरोध किया है।’’

शुभेंदु ने दावा किया कि राज्य वित्तीय संकट से जूझ रहा है और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत सरकार ने धन की कमी के कारण ‘‘ड्रेनेज की सफाई और साफ-स्वच्छता से जुड़े कार्यों’’ को रोक दिया है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘एक बार स्थिति नियंत्रण में आ जाने पर पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों और उनकी दक्षता में कमी के कारण जो लोगों की जान गई है, उसकी जांच की जानी चाहिए।’’

पश्चिम बंगाल के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह राज्य में डेंगू के 5,000 से अधिक मामले आए, जिनमें से अधिकांश मामले उत्तर 24 परगना जिले से सामने आए। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखने के लिए अधिकारी की आलोचना की और दावा किया कि राज्य सरकार ने डेंगू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की छवि खराब करने के इरादे से पत्र लिखा है। इसके बजाय, उन्हें केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर राज्य के लिए धन जारी करने का अनुरोध करना चाहिए, जिसे केंद्र ने रोक दिया है।

Bjp leader subhendu asks centre to send doctor team to deal with dengue situation

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero