National

शाहजहांपुर में भाजपा नेता की दबंगई, चिकित्सक पर बंदूक तानकर दी धमकी, मामला दर्ज

शाहजहांपुर में भाजपा नेता की दबंगई, चिकित्सक पर बंदूक तानकर दी धमकी, मामला दर्ज

शाहजहांपुर में भाजपा नेता की दबंगई, चिकित्सक पर बंदूक तानकर दी धमकी, मामला दर्ज

शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा बंदूक तानकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने सोमवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉ. करण गुप्ता शनिवार रात 12 बजे ड्यूटी पर थे, तभी शहर निवासी अंशुल अग्निहोत्री को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया। डॉ. गुप्ता ने मरीज की जांच करने के बाद उन्हें ईसीजी कराने भेजा दिया।

कुमार ने बताया कि इस बीच भाजपा की महानगर इकाई के उपाध्यक्ष राजकमल बाजपेई ने अस्पताल आकर हंगामा शुरू कर दिया। कुमार ने बताया कि इसके बाद राजकमल बाजपेई ने चिकित्सक से हाथापाई की और उन पर बंदूक तान दी। वहीं, बाजपेई ने पीटीआई- को बताया कि मरीज अंशुल अग्निहोत्री उनके परिचित थे और सही इलाज न मिलने पर उसके परिजनों ने उन्हें बुलाया था। बाजपेई ने बताया कि जब हम वहां गए तो चिकित्सक अपने कमरे में बैठ कर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और जब उनसे मरीज को देखने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे बस से बाहर है, इसे कहीं और ले जाइए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, दो गिरफ्तार

भाजपा नेता ने बताया कि जब उन्होंने स्ट्रेचर की मांग की तो डॉक्टर ने खुद ही स्ट्रेचर ढूंढने के लिए कह दिया। इसके बाद उन्होंने मरीज को जैसे-तैसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात भाजपा नेता के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bjp leaders bullying in shahjahanpur doctor threatened with gun case registered

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero