भाजपा ने एमसीडी चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने एक बयान में कहा कि शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की लंबी बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।
Bjp releases first list of 232 candidates for mcd elections