National

BJP ने कहा कि राजनीतिक दलों को Joshimath के बारे में भविष्यवाणियों और नकारात्मक टिप्पणियों से बचना चाहिए

BJP ने कहा कि राजनीतिक दलों को Joshimath के बारे में भविष्यवाणियों और नकारात्मक टिप्पणियों से बचना चाहिए

BJP ने कहा कि राजनीतिक दलों को Joshimath के बारे में भविष्यवाणियों और नकारात्मक टिप्पणियों से बचना चाहिए

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों से जोशीमठ भू-धंसाव के बारे में विशेषज्ञ एजेंसियों की अंतिम रिपोर्ट आने तक पूर्वानुमानों और नकारात्मक टिप्पणियों से परहेज करने को कहा। उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यहां जारी एक बयान में कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं व जोशीमठ नगर में भू-धसांव के स्थायी समाधान को लेकर हम सभी प्रतिबद्ध हैं, लिहाज़ा जोशीमठ के अस्तित्व पर संकट जैसी गैरजरूरी चर्चा पर्यटन प्रदेश की छवि के लिए नुकसानदायक होगी।

उन्होंने कहा कि जोशीमठ में भू-धसांव की आपदा सामने आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगरानी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रशासनिक तंत्र प्रभावितों को सहायता पहुंचाने तथा विभिन्न एजेंसियों से आपदा की जांच कराने के दोनों मोर्चों पर युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। भट्ट ने अफसोस जताते हुए कहा कि नगर का लगभग एक चौथाई हिस्सा भू-धंसाव से प्रभावित है, लेकिन छवि यह बनाई जा रही है कि जोशीमठ का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर अनुमान आधारित नकारात्मक जानकारियां प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। इससे न सिर्फ प्रभावित लोगों बल्कि देश भर के नागरिकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है जिसके दूरगामी परिणाम देवभूमि की छवि पर पड़ सकते हैं।’’ भट्ट ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जैसे ही सभी एजेंसियों की सयुंक्त रिपोर्ट का अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा, सरकार बिना समय गंवाए, स्थायी समाधान के काम मे जुट जाएगी। उन्होंने कहा लिहाज़ा सभी लोगों से विशेषकर राजनीतिक पार्टियों से आग्रह है कि प्रभावितों की मदद को आगे आएं, लेकिन अपनी प्रतिक्रियाओं में भय दिखाकर आम लोगों में खौफ न फैलाएं।

Bjp said political parties should avoid predictions and negative comments about joshimath

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero