धर्मशाला/शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 68 उम्मीदवारों से रविवार को प्रतिक्रिया मांगी। पार्टी की इस आंतरिक कवायद का मकसद उसके उम्मीदवारों की संभावनाओं की समीक्षा करना है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि उन सीट पर चर्चा की जाएगी, जिनके बारे में पार्टी का मानना है कि वहां उसकी पकड़ कमजोर है।
साथ ही, उन निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों को शिकस्त मिल सकने के कारणों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और सदस्यों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ पर रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा संभावित निर्दलीय विजेताओं, उनकी विचारधारा और आने वाले दिनों में उनकी संभावित भूमिका का भी आकलन कर रही है। बैठक धर्मशाला में हो रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा विजेता बन कर उभरेगी और लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल में आठ से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदें धराशायी हो जाएंगी। उन्होंने 76 प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं का भी आभार जताया। चुनाव नतीजों की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।
Bjp seeks feedback from party candidates ahead of himachal pradesh assembly election results
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero