International

‘The New York Times’ के ‘ऑन पॉलिटिक्स’ समाचार पत्र के संपादक ब्लेक हाउंशेल का निधन

‘The New York Times’ के ‘ऑन पॉलिटिक्स’ समाचार पत्र के संपादक ब्लेक हाउंशेल का निधन

‘The New York Times’ के ‘ऑन पॉलिटिक्स’ समाचार पत्र के संपादक ब्लेक हाउंशेल का निधन

वाशिंगटन। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के ‘ऑन पॉलिटिक्स’ समाचार पत्र के संपादक और पूर्व में ‘पॉलिटिको’ में कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके जाने-माने पत्रकार ब्लेक हाउंशेल का मंगलवार को वाशिंगटन में निधन हो गया। वह 44 साल के थे। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के कार्यकारी संपादक जो काह्न और अखबार के प्रबंध संपादक कैरोलिन रेयान ने कर्मचारियों के लिए जारी एक संदेश में कहा कि हाउंशेल ‘एक समर्पित पत्रकार थे, जिन्होंने जल्दी ही खुद को हमारे प्रमुख राजनीतिक समाचार पत्र के शीर्ष लेखक और देश के राजनीतिक परिदृश्य के एक प्रतिभाशाली पर्यवेक्षक के रूप में स्थापित कर लिया।” काह्न और रेयान ने कहा, “व्यस्त चुनावी चक्र के दौरान वह राजनीतिक घटनाक्रम की रिपोर्टिंग में एक अनिवार्य और अंतरदृष्टि से भरपूर आवाज बनकर उभरे।”

इसे भी पढ़ें: Pakistan किसी का नहीं है सगा, रूस से भी की अब दगा , यूक्रेन को कर रहा भारी मात्रा में हथियारों की होम डिलीवरी

उन्होंने कहा, “ब्लेक अपने परिवार के प्रति समर्पित थे और वाशिंगटन में हमारी टीम के कई सदस्यों के करीबी दोस्त थे। हमने अभी-अभी एक मूल्यवान सहयोगी को खोया है और यह हमारी टीम के लिए एक दिल तोड़ने वाली क्षति है।” हाउंशेल ‘पॉलिटिको’ में आठ साल तक सेवाएं देने के बाद अक्टूबर 2021 में ‘न्यूय़ॉर्क टाइम्स’ से जुड़े थे। अखबार में प्रकाशित स्मृति शेष में कहा गया है कि वाशिंगटन पुलिस हाउंशेल की मौत की जांच आत्महत्या के कोण से कर रही है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के कर्मचारियों को जारी संदेश में हाउंशेल के परिवार के हवाले से कहा गया है कि ‘डिप्रेशन से लंबी और साहसी लड़ाई के बाद उनकी मौत हो गई।

Blake hounschel editor of the new york times on politics newsletter dies

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero