National

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, गहलोत ने जांच के दिए निर्देश

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, गहलोत ने जांच के दिए निर्देश

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, गहलोत ने जांच के दिए निर्देश

बड़ी खबर राजस्थान से आ रही है। राजस्थान और गुजरात के उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे की ब्रॉडगेज ट्रैक को असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक सामग्री से उड़ाने की कोशिश की है। विस्फोटक की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर के दायरे में यह सुनाई दे रही थी। बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक की मांग पिछले 14 सालों से हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिन पहले ही इस ट्रैक का उद्घाटन किया था। इस ट्रैक पर अब नियमित रूप से ट्रेन चल रही थी। लेकिन असामाजिक तत्वों को यह खटकने लगा था। तभी तो इसको उन्होंने उड़ाने की कोशिश की है। हालांकि, अब राजस्थान सरकार की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है।
 

इसे भी पढ़ें: हर तरह से निवेश के लिए अनुकूल है राजस्थान: गहलोत


अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। उन्होंने कहा कि डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। घटना शनिवार रात 8:00 से 9:00 के बीच की है। विस्फोट खारवा चंदा स्टेशन और जावर माइंस स्टेशन के बीच हुई है। ग्रामीणों को तेज आवाज सुनने को मिली। अहमदाबाद (असारवा)-हिम्मतनगर-उदयपुर खंड के पूरे 299 किलोमीटर के हिस्से का काम 2,482.38 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है। इस खंड के प्रमुख स्टेशन अहमदाबाद, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम, डूंगरपुर, प्रांतिज और उदयपुर हैं।

Blast on udaipur ahmedabad railway track gehlot instructed for investigation

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero