अगर आप डे टाइम डेट के दौरान अपने लुक को बेहद कलरफुल रखना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी के इस लुक को रिक्रिएट करें। इस लुक में संजना ने मल्टीकलर टाई डाई प्लंजिंग क्रॉप टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। मैचिंग ब्लेजर की लेयरिंग उनकी स्टाइलिंग में एक्स फैक्टर एड कर रही है। आप डे टाइम में संजना की तरह मेकअप को मिनिमल ही रखें। हेयर में आप पोनीटेल की जगह साइड पार्टिंग ओपन वेव्स लुक भी रख सकती हैं।
यह जरूरी नहीं है कि आप डे टाइम डेट के दौरान सिर्फ वेस्टर्न ही पहनें। अगर आप कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसे में एक्ट्रेस समांथा रुथ की तरह साड़ी भी पहन सकती हैं। हालांकि, डे टाइम को ध्यान में रखते हुए आप लाइट या ब्राइट कलर पहनें। आप चाहें तो प्रिंटेड साड़ी को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।Bollywood actress looks you can recreate on day date in hindi
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero