तुर्की में शुक्रवार को एक राजमार्ग पर बम विस्फोट की चपेट में एक बख्तरबंद पुलिस वाहन के आ जाने से उसमें सवार सभी नौ लोग घायल हो गये। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृहमंत्री सुलेयमान सोयलू ने बताया कि देश के दक्षिणपूर्व भाग के कुर्दिश बहुल दियारबाकिर शहर के समीप यह बम हमला किया गया और इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। दियारबाकिर के गर्वनर कार्यालय के अनुसार पशु बाजार के समीप खड़े एक वाहन के अंदर यह बम लगाया गया था और रिमोट कंट्रोल से उसमें विस्फोट कराया गया।
सोयलू ने बताया कि आठ पुलिस अधिकारियों एवं एक आम नागरिक को एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया। किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सोयलू ने कहा कि यह कुर्दिश आतंकवादियों की हरकत हो सकती है। उन्होंने कहा कि संदिग्धों में एक का भाई कुर्दिश आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में मारा गया था। अतीत में इस क्षेत्र में ऐसे हमलों के पीछे कुर्दिश आतंकवादियों का हाथ रहा है। इस्लामिक और वामपंथी चरमपंथियों ने भी देश में बम हमले किये हैं।
Bomb attack targeting police vehicle in turkey injures nine
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero