Sports

बोंजी ने जेंडशल्प को हराकर किया उलटफेर, पहली बार एटीपी टूर के फाइनल में

बोंजी ने जेंडशल्प को हराकर किया उलटफेर, पहली बार एटीपी टूर के फाइनल में

बोंजी ने जेंडशल्प को हराकर किया उलटफेर, पहली बार एटीपी टूर के फाइनल में

फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां दुनिया के 35 वें रैंकिंग के खिलाड़ी बोटिच वान डे जेंडशल्प को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर किया। वह इस जीत से पहली बार एटीपी विश्व टूर स्तर के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है। विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज बोंजी ने दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 7-6  6-7  6-1 से शिकस्त दी। छब्बीस साल के बोंजी ने अमित चार मुकाबले में कड़ी टक्कर के बाद शुरुआती सेट अपने नाम किया लेकिन जेंडशल्प ने अच्छी वापसी की और अगले सेट को टाई-ब्रेकर में जीतकर मुकाबले को निर्णायक सेट में ले गए।

निर्णायक सेट में बोंजी ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और 6-1 की जीत के साथ फाइनल का टिकट कटाया। उन्होंने इस जीत के साथ ही नीदरलैंड के दो खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबले की संभावना को समाप्त कर दिया। फाइनल में बोंजी के सामने नीदरलैंड के टालियोन ग्रीकस्पूर की चुनौती होगी। दिन के पहले सेमीफाइनल में रैंकिंग में 95वें स्थान पर काबिज ग्रीकस्पूर ने आठवीं वरीयता प्राप्त रूस के खिलाड़ी असलान करात्सेव को 7-6 6-1 से शिकस्त दी।

Bonjee upsets by defeating zandshalp in the final of atp tour for the first time

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero