Sports

ब्रिटेन मीडिया: बोरिस बेकर जेल से रिहा, जर्मनी लौटे

ब्रिटेन मीडिया: बोरिस बेकर जेल से रिहा, जर्मनी लौटे

ब्रिटेन मीडिया: बोरिस बेकर जेल से रिहा, जर्मनी लौटे

जर्मनी के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ब्रिटेन की जेल में आठ महीने की सजा काटने के बाद स्वदेश लौट गए हैं। बेकर के वकील ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेल में 2012 से रह रहे जर्मनी के 55 साल के बेकर को गुरुवार सुबह रिहा किया गया और इसके कुछ देर बाद वह जर्मनी रवाना हो गए। बेकर के वकील क्रिस्टियन ओलिवर मोसर ने बयान में कहा कि बेकर ने ‘अपनी सजा काट ली है और जर्मनी में उसके खिलाफ दंड संहिता के तहत कोई कार्रवाई नहीं होगी।’ मोसर ने हालांकि इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि जर्मनी में बेकर कहां हैं।

तीन बार के विंबलडन चैंपियन बेकर को दिवालिया घोषित होने के बाद भारी भरकम राशि गैरकानूनी रूप से स्थानांतरित करने के लिए अप्रैल में 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें लंदन के साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने दिवालिया कानून के तहत चार आरोपों में दोषी ठहराया था, जिसमें संपत्ति को हटाना, कर्ज छुपाना और संपत्ति का खुलासा करने में विफल रहने के दो आरोप शामिल थे। बेकर ने 1985 में 17 साल की उम्र में सुर्खियां बटोरी थी जब वह विंबलडन एकल खिताब जीतने वाले पहले गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बने थे। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को जून 2017 में दिवालिया घोषित किया गया था।

Boris becker released from prison returns to germany

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero