Cricket

ब्रावो, विलियमसन, पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले ‘रिलीज’ किया गया

ब्रावो, विलियमसन, पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले ‘रिलीज’ किया गया

ब्रावो, विलियमसन, पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले ‘रिलीज’ किया गया

आईपीएल की शीर्ष टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग की ‘मिनी’ नीलामी से पहले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को ‘रिलीज’ कर दिया। कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली ‘मिनी’ नीलामी से पहले खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ और ‘रिलीज’ करने का आखिरी दिन मंगलवार था। दिन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरेन पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास की घोषणा के साथ हुई।

पांच बार के चैंपियन मुंबई ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अपने पिछले सत्र के कप्तान मयंक अग्रवाल को जबकि सनराइजर्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को ‘रिलीज’ किया। मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड सहित कुल 13 खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ किया। चेन्नई ने ब्रावो के अलावा इंग्लैंड के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ क्रिस जॉर्डन को भी टीम में नहीं रखा है, जो कि हैरानी भरा फैसला लग रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा,‘‘ जहां तक खिलाड़ियों को बनाए रखने और उन्हें बाहर करने का सवाल है तो यह कड़ा फैसला था क्योंकि चेन्नई अपने खिलाड़ियों के प्रति काफी लगाव रखता है और उन्होंने भी फ्रेंचाइजी के लिए योगदान दिया। खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करना हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला था।’’ कासी ने इसके साथ ही कहा कि जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उनके करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की अगुवाई करेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ हर कोई जानता है कि थलाइवा (धोनी) टीम की अगुवाई करेंगे तथा वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’ इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है जिसमें भारत के मंदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बार और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया और उससे ऑलराउंडर अमन खान को लिया। पहले आईपीएल के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने चार भारतीयों सहित कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया। इससे उनके पास 13.2 करोड रुपए की राशि बच गई।

जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया उनमें जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल और रासी वैन डेर डूसन शामिल हैं। नीलामी के लिए सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद के पास होंगे, जबकि पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास क्रमश: 32.2 करोड़ और 23.35 करोड़ रुपये होंगे। इस बार टीमों को नीलामी में अतिरिक्त पांच करोड़ रुपए खर्च करने का भी मौका मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड को रिलीज किया और अब उसके पास 8.75 करोड़ रुपए बचे हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह और जेसन रॉय उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया है। जहां तक सनराइजर्स का सवाल है तो विलियमसन (14 करोड़ रुपए) उसके सबसे महंगे खिलाड़ी थे। विलियमसन आठ सत्र तक सनराइजर्स के साथ बने रहे जिसमें उन्होंने 76 मैच खेले। इनमें से 46 मैचों में वह कप्तान रहे। विलियमसन के अलावा पूरन को रिलीज करने से सनराइजर्स के पास मिनी नीलामी में सबसे अधिक धनराशि होगी। पूरन को उसने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।

आईपीएल की नीलामी से पहले जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया उनकी सूची इस प्रकार है। मुंबई इंडियंस: कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स चेन्नई सुपरकिंग्स: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन कोलकाता नाइट राइडर्स: पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचिथ, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद। पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी लखनऊ सुपर जायंट्स: एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम। गुजरात टाइटन्स: रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन दिल्ली कैपिटल्स: टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, केएस भरत, अश्विन हेब्बार। राजस्थान रॉयल्स: करुण नायर, अनुनय सिंह, तेजस बरोका, शुभम गरवाल, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड।

Bravo williamson pooran released ahead of ipl auction

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero